.

.
.

आजमगढ़: सावन के पहले दिन शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब




हर तरफ शुरू हुई हर-हर महादेव की गूंज,भक्ति गीतों पर खूब झूमे श्रद्धालु

आजमगढ़: सोमवार के दिन से शुरू हुए सावन माह के पहले दिन शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव मंदिर भक्तों की भीड़ से गुलजार रहे। हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। देर शाम तक मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन का क्रम जारी रहा। जगह-जगह भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। सावन का पहला दिन होने के कारण सुबह से ही शहर से सटे भंवरनाथ स्थित शिवमंदिर, रैदोपुर, रेलवे स्टेशन पर बऊरहवां बाबा के स्थान, ब्रह्मस्थान बैकुंठद्वार, सिविल लाइन में पंचदेव मंदिर, गौरीशंकर घाट, मातबरगंज में शंकर तिराहा पर भोले भंडारी के दर्शन को दिन भर भक्तों का आना-जाना लगा रहा। दिन भर शहर के विभिन्न शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे। शिवालयों के बाहर खिलौने-गुब्बारे के साथ चाट-पकौड़े की दुकानें लगी थीं। ग्रामीण क्षेत्रों में फूलपुर तहसील के दुर्वासा धाम, उत्तमा शिवालय, बाबा परमहंस धाम, शंकर जी तिराहा, महराजगंज के भैरव धाम आदि पर सर्वाधिक भीड़ रही। सरायमीर कस्बा स्थित जनता बाल समिति शिव मंदिर छित्तूपट्टी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिव की आराधना की। मेंहनगर के ग्राम गौरा स्थित महामंडलेश्वर महादेव शिव सरोवर में हजारों भक्तों ने डुबकी लगाने के बाद दर्शन-पूजन किया। महिलाओं ने हलवा-पूड़ी अर्पित किया। सभी शिवमंदिरों में लोगों ने भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया। अनेई स्थित पातालपुरी धाम एवं डीहा गांव स्थित सिद्धनाथ बाबा पातालपुरी धाम पर मंदिर कमेटी की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment