.

.
.

आजमगढ़: सीएम ने अधिकारियों को 3 माह में पेडिंग काम निपटाने के निर्देश दिए - निरहुआ



सावन के पहले सोमवार भंवरनाथ मंदिर पंहुचे पूर्व सांसद

निर्माणाधीन हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय जाने पर सीएम का जताया आभार

आजमगढ़: पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि यह आजमगढ़ का सौभाग्य है कि आज सावन का पहला सोमवार है और पदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के दौरे पर आए हैं। जिले में बैठक कर मुख्यमंत्री ने कानून के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। हरिहरपुर पहुंचने पर संगीत घराने के कलाकारों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की सौगात के लिए आभार भी जताया। सीएम योगी की समीक्षा बैठक में मौजूद रहे पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों को तीन माह में पेडिंग काम निपटाने के निर्देश दिए हैं। इनमें प्रमुख रूप से हरिहरपुर का संगीत महाविद्यालय भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने हरिहरपुर महाविद्यालय पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिन विभागों में लापरवाही बरती जा रही है उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि जिले का हर अधिकारी एक घंटे जनता से मिले। जिले की जो बदहाल सड़के हैं उनका निर्माण कराया जाय। भाजपा पदाधिकारियों को भी जनता के बीच जा कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण के निर्देश दिए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment