.

.
.

आजमगढ़: आनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया




विभिन्न शिक्षक संगठनों के नेताओं सरकार को चेताया,वापस लें ऑनलाइन हाजिरी का आदेश

आजमगढ़ : आनलाइन हाजिरी के विरोध में सोमवार को बहुत भारी संख्या में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के शिक्षकों ने इस मुद्दे पर ना केवल अपनी एकता का अहसास कराया कराया बल्कि इस व्यवस्था और सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। कुंवर सिंह उद्यान में हुई सभा के बाद प्रदर्शन करते हुए डीएम के प्रतिनिधि को अपनी मांगों के संदर्भ में पत्रक सौंपा। चेतावनी दी कि सरकार आनलाइन हाजिरी का फरमान वापस नहीं लेती है तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रहेगा।
शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कुंवर सिंह उद्यान में हुई सभा को संबोधित करते हुए संयोजक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार को साफ चेतावनी दी कि यदि महानिदेशक के बेतुका और मात्र शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाले आदेश को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिन में शिक्षक सरकार के नींव को लोकतांत्रिक तरीके से हिलाकर ही दम लेंगे। अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने हुंकार भरी कि सरकार की तनाशाही को शिक्षक अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरोप मढ़ा कि इंटरनेट की सुविधा बहाल कराए बिना तुगलकी आदेश जारी कर दिया गया। सवाल किया कि कितने अन्य विभागों में इस तरह की व्यवस्था है। सवाल किया कि क्या सभी प्रयोग शिक्षकों पर ही होगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष केदार यादव ने कहा कि कान्वेंट स्कूल से परिषदीय विद्यालयों की तुलना करते हैं। दूसरी तरफ हम शिक्षकों से कई अतिरिक्त कार्य के लिए बाध्य किया जाता है। यह व्यवस्था अब चलने वाली नहीं है। महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष शिखा मौर्या ने सरकार से राज्य कर्मचारियों की तरह 14 सीएल व 30 ईएल व अन्य सुविधाएं देने की मांग की। चेताया कि अब सरकार की दोहरी व्यवस्था नहीं चलने दी जाएगी। जिले के कोने-कोने से पहुंचे बड़ी संख्या में शिक्षक कुंवर सिंह से जुलूस निकालकर नेहरू हाल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां, अपनी मांगों से संदर्भित पत्रक सौंपा। शिक्षक नेता प्रज्ञा राय, मंजूलता राय, प्रियंका श्रीवास्तव, मनोज कुमार राय, चंद्रभान सिंह, हरेंद्र सिंह, गणेश यादव, हरिहरराम, राम उजागिर शुक्ला, जितेंद्र कुमार राय, वंश बहादुर सिंह ने सभा को संबांधित किया। अनिल राय, राजेंद्र यादव, अवधराज सिंह, वकील मौर्या, राकेश कुमार सिंह, अजय सिंह, सुरेश सिंह, अनिल सिंह, राम सिंह, केदार वर्मा, विनीता सिंह, बिंदू यादव, कुसुम यादव, रीना सिंह, सुधीर निगम, कृपा शंकर राय, मनोज सिंह, यशवंत सिंह, शालिनी राय, ओम प्रकाश गौड आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment