.

.
.

आजमगढ़: 05 लाख का 43.5 किलो गांजा बरामद,युवती समेत 03 गिरफ्तार



आसाम प्रदेश से अवैध गांजा लाकर आजमगढ़ और आसपास तस्करी करते हैं

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी के अभियान के क्रम में दिनांक- 14.07.24 को प्रभारी निरीक्षक सिधारी मय हमराह को सूचना मिली कि ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन मुसेपुर क्रासिंग के पास से कुछ गांजा तस्कर अवैध गांजे के साथ कही जा रहे है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिंधारी मय हमराह द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर तीनों गांजा तस्करों अजय पुत्र अकालू निवासी बेकीगांव थाना उडालगुड़ी जनपद उडालगुड़ी प्रान्त असम उम्र करीब 22 वर्ष, कृष्णा यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी बेलाव बाजार थाना महुआडीह जनपद देवरिया उम्र करीब 22 वर्ष और कनिका पुत्री सुकुन्द वरमन निवासिनी छपकटी थाना उडालगुड़ी जनपद उडालगुड़ी प्रान्त असम उम्र करीब 35 वर्ष को 43.7 किलो ग्राम अवैध नाजायज गांजा के साथ समय 21.55 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना सिधारी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा गई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग आसाम प्रदेश से अवैध गांजा लेकर जनपद आजमगढ़ व आस-पास के जनपदों में तस्करी करते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment