डीएम को पत्रक सौंप पुरानी पेंशन बहाली व आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग रखी
आजमगढ़: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा आजमगढ एक सूची मांग पत्र नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी सुनिश्चित पेंशन व्यवस्था की बहाली और आठवें वेतन आयोग का गठन की मांग का ज्ञापन प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को दिनांक 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से भेजा । अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राय ने बताया कि जब तक हमारी पुरानी पेंशन बाहल नहीं हो जाती है तब तक लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जो हमारी मांगे हैं सरकार से अनुरोध है उसे जल्द से जल्द पूरा करें । जिला महामंत्री अजीत कुमार यादव ने कहा कि नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बाहल किए जाने के संबंध में पूर्व में स्थान स्थगित किए गए कार्यक्रम को पुन:पुरानी पेंशन बहाली व्यवस्था होने तक संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रभा सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से हम लगातार अपनी मांगे रख रहे हैं। जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी हो जाती हम धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। सरकार द्वारा हमारे बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन जब तक बहाल नहीं हो जाती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगा। इस अवसर पर ग्राम विकास संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गा राय, जिला महामंत्री अजीत कुमार यादव ,कोषाध्यक्ष मंडल ग्राम विकास अधिकारी कोषाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , सतीश सिंह ,मंत्री इंद्रप्रकाश राय, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से जिला अध्यक्ष सीपी यादव , जिला महामंत्री ओंकारनाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सोनकर , कार्यालय सचिव सुनील सिंह, राजहंस कुमार, जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, लालजी विश्वकर्मा , रामबचन जगदीश शर्मा, भगवान मौर्य , रामाश्रय कुमार समेत महिला कल्याण विभाग की उपस्थित अध्यक्ष ममता यादव भी उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment