डाक्टर नीरज वर्मा बने चीनी मिल के नवीन प्रधान प्रबंधक
आजमगढ़: चीनी मिल सठियांव के प्रधान प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी पी सी एस का स्थानांतरण तात्कालिक प्रभाव से चीनी मिल महमूदाबाद (सीतापुर)कर दिया गया है। प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लिमिटेड, लखनऊ एवं बीज उत्पादन अधिकारी डाक्टर नीरज वर्मा को दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव आजमगढ़ पर तैनात किया गया है। प्रधान निदेशक कुमार विनीत ने स्थानांतरण आदेश पत्र में इसका पालन सुनिश्चित रुप करने के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment