आजमगढ़ :जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 54 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित ने जिले के साइबर थाने को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि फर्जी ट्रेडिंग एप के माध्यम से साइबर अपराधियों ने 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है । इस सूचना पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इसी विवेचना के अन्तर्गत पीड़ित के 13 लाख रूपए की रिकवरी की गई। जिले में साइबर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई लोगों के साथ ठगी की गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम मामले के खुलासे में जुट गई। जिले के एसपी हेमराज मीणा और साइबर के नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में सर्विलांस और साइबर की मदद से तत्काल बैंक, मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क स्थापित कर बैंक खाते को फ्रीज कराया गया। पुलिस की इस सतर्कता से पीड़ित के 13 लाख रिकवर हो गए। 13 लाख मिलने के बाद पीड़ित ने साइबर सेल पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय और मनीष सिंह का आभार जताया। वहीं साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिले के साइबर सेल के नोडल विवेक त्रिपाठी का कहना है कि किसी भी लिंक पर आप क्लिक न करें। ठगी का एहसास होते ही मामले की सूचना साइबर पुलिस को दें।
Blogger Comment
Facebook Comment