वर्तमान सीएमओ डा० इंद्र नारायण तिवारी बने भदोही जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता
आजमगढ़ : जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० इंद्र नारायण तिवारी का भदोही जनपद में वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय के पद पर गुरुवार को शासन ने कर दिया है। इससे संबंधित पत्र चिकित्सा अनुभाग के सचिव रंजन कुमार ने जारी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ बलिया जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार अब आजमगढ़ के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे। बता दें कि डॉ अशोक कुमार सहारनपुर के निवासी हैं। संभावना जताई जा रही है कि नए स्थानांतरण आदेश के बाद शनिवार को डॉ अशोक कुमार आजमगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं दूसरी तरफ करीब तीन वर्ष तक आजमगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहे डॉ इंद्र नारायण तिवारी को गुरुवार को चिकित्सकों और स्टाफ ने मिलकर अगले तैनाती स्थल के लिए शुभकामना दी।
Blogger Comment
Facebook Comment