.

आजमगढ़: 10वीं मोहर्रम पर जिले भर में निकाला गया ताजिया का जुलूस




अंजुमनों ने मातम कर कर्बला के शहीदों को पेश किया 
खिराज ए अकीदत

मौलानाओं ने इमाम हुसैन की शहादत को किया बयां, आंखों से छलक पड़े आंसू

आजमगढ़: कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत पर दसवीं मुहर्रम को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम इलाकों में ताजिया का जुलूस निकाला गया, जो देर शाम कर्बला (ताजिया दफनगाह) पहुंच कर जियारते आशूरा पढ़ने के बाद खत्म हुआ। भूखे प्यासे व गम में डूबे मातमदारों ने ताजिया दफन करने के बाद जव्वाद मंजिल में शाम-ए गरीबां की मजलिस की। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। कस्बा सरायमीर, दीदारगंज, मुहम्मदपुर, बिलरियागंज, मुबारकपुर, निजामाबाद और ग्रामीण क्षेत्रों में मौलानाओं ने इमाम हुसैन की शहादत के बाद यजीदी फौज के जरिए हुसैनी कैंपों में आग लगाए जाने व उनके घर की महिलाओं व बच्चों को कैद किए जाने का मंजर बयां किया तो सभी के आंखों से आंसू छलक पड़े। सरायमीर नगर के चौक स्थित अजाखाना अबु तालिब से बुधवार दो बजे मजलिस के बाद शबीह ताबूत, अलम, दुलदुल व ताजिया का जुलूस निकला, जो पुराना थाना, रौजा अली आशिकान, सिरादी का पूरा, खरेवां मेन रोड होते हुए खरेवां गांव स्थित सदर इमामबाड़ा पहुंचा,जहां जियारते आशूरा पढ़ने के बाद खत्म हुआ। जुलूस का संचालन शिया कमेटी के मीडिया इंचार्ज सैय्यद मोहम्मद हुसैन ने किया। जुलूस में अंजुमन अजाए हुसैन निकामुद्दीनपुर, अंजुमन गुंचए अब्बासिया कोरौली व अंजुमन तंजीम-ए हुसैनी सरायमीर ने जंजीर व छुरी से मातम करके कर्बला के शहीदों को खेराज अकीदत पेश किया। आखिर में शिया कमेटी के अध्यक्ष कायम रजा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इसी क्रम में क्षेत्र के ओस्ती, रसूलपुर, ओहदपुर, बेलहरी इमाम अली, कस्बा पुरंदरपुर, फत्तेपुर, लेडुवावर, कोरौली , कमालपुर, गोसड़ी, मुईयां, निकामुद्दीनपुर में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जो देर शाम तक कर्बला पर पहुंचा और ताजिया दफन हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment