.

.
.

आजमगढ़: दाे दिन में हुई 73.9 मिमी बारिश, हर जगह पानी ही पानी




झमाझम बारिश से शहर के नालों की सफाई की पोल खुल गई


आजमगढ़ : भारत मौसम विज्ञान से जारी बुलेटिन एवं एडवाइजरी के अनुसार जिले में दो दिन के अंदर 73.9 मिमी बारिश हुई है और अगले तीन दिन बारिश जारी भी रहेगी। दो दिन हुई झमाझम मानसूनी बारिश से शहर के नालों की सफाई की पोल खुल गई। तीन महीने से बाहर से लाए गए मजदूरों के बाद भी पूरी तरह सफाई नहीं हो पाई इस मौसमी बारिश से जहां गर्मी से निजात मिली है। सड़कों पर जमा पानी जमा है तो बच्चे बारिश का आनंद ले रहे थे। नगर पालिका के अंदर छोटे- बड़े कुल 72 में से 17 बड़े नाले हैं। छोटे नालों की सफाई का जिम्मा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की है। बड़े नालों की सफाई का जिम्मा नगर पालिका के निर्माण विभाग की है। बड़े नालों की सफाई का हर साल टेंडर होता था। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने की वजह से इस बार टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी। बरसात होते ही नालियाें के जाम होने से सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। हर तरफ पानी ही नजर आ रहा था। शहर के कई स्कूल टापू जैसे दिखाई दे रहे थे। शहर के तकिया मोहल्ले में सड़कों पर बारिश का पानी बहने लगा। जामा मस्जिद के पास भी सड़क पर जल जमाव से लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी। शहर के अराजी बाग मोहल्ला की सड़क भी पानी में डूब गई। इधर डीएवी डिग्री कालेज और डीएवी इंटर कालेज , एसकेपी कालेज का मैदान तालाब में तब्दील हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment