.

.
.

आजमगढ़:छांउ में गैस्ट्रो लीवर शिविर में 192 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार



भोजन में तली चीजों पर नियंत्रण करें तो स्वस्थ रहेगा शरीर- डा० अंकुर यादव, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट,एसजीपीजीआई लखनऊ

आजमगढ़ : दीदारगंज के पूर्व विधायक आदिल शेख के द्वारा गुरुवार को निशुल्क गैस्ट्रो लिवर शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण सहित दूर दराज के मरीज परामर्श व जांच कराने के लिए पहुंचे । एसजीपीजीआई लखनऊ के गैस्ट्रोएंटरोलाजी विभाग के डा० अंकुर यादव ने लोगों का वजन, ब्लड प्रेशर व गंभीर रोगियों रक्त जांच के बाद निशुल्क परामर्श और दवा आदि दिया । इसके लिए ब्लड प्रेशर मापक टीम व वजन नापने की मशीन की टीम के साथ खून टेस्ट करने की मशीन सहित संबंधित विभाग के डाक्टर संजीव सिंह, धीरेंद्र कुमार यादव, शैलेंद्र यादव, ओम प्रकाश यादव सहित स्टाफ मौजूद थे। वहीं गैस्ट्रोलॉजिस्ट डाक्टर अंकुर यादव ने बताया मरीज को स्वस्थ रहने के लिए उनके खान-पान पर नियंत्रण रखना चाहिए। लोगों को रसायन युक्त चाइनीज भोजन के साथ ज्यादा तली भुनी चीजों से परहेज रखना चाहिए। डॉक्टर ने बताया कि लीवर से संबंधित बीमारियां मदिरा पान व तली भुनी वस्तुओं के खाने से बढ़ रही हैं । जिसको परहेज करके लोग स्वस्थ रह सकते हैं। पूर्व विधायक आदिल शेख द्वारा छांउ स्थित आवास पर यह शिविर आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्रीय को पेट से संबंधित बीमारियों का निशुल्क इलाज व सही सलाह दी गई । इस मौके पर विभूति सरोज, ग्राम प्रधान छांउ अताउल्लाह उर्फ चुन्नू शेख, संतोष यादव गद्दोपुर , मो० अब्दुल्ला, मो०लल्लू, रिहाना, रेशमा, इस्रावती मो० शाहिद समेत तमाम क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने को लेकर पूर्व विधायक की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े डाक्टर से इलाज करने के लिए गांव में पूर्व विधायक द्वारा बुलाया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment