आजमगढ़: जनपद के कंन्धरापुर थाना अंतर्गत भंवरनाथ तथा सेहदा क्षेत्र में संभागीय परिवहन अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा 31 जुलाई तक चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को दिन में 11:00 बजे के लगभग अवैध रूप से आजमगढ़ से लखनऊ के लिए पैसेंजर लेकर चलने वाली कुल 15 गाड़ियों का चालान किया। गाड़ियों में एक अर्टिगा और 14 बसे हैं। इन्हीं गाड़ियों में से एक अर्टिगा और दो बसों को सीज भी किया गया। बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 4:00 बजे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का काफिला बलिया से लखनऊ जा रहा था उन्होंने आकस्मिक अपने विभागीय अधिकारियों और प्रशासन को बुलाकर अवैध रूप से बाहर नंबर की आजमगढ़ से दिल्ली जा रही बसों की चेकिंग कराई गई जिसके दौरान 18 बसों को चालान किया गया तथा 10 बसों को कंन्धरापुर थाने में सीज किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से बस मालिकों में हड़कंप मच गया है। जो भी गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है या जिनका चालान हुआ है उन गाड़ियों का परमिट, फिटनेस,बीमा और मानक से अधिक पैसेंजर भरने की बात सामने आई है। आज भी इसी क्रम में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रूप से आरटीओ प्रशासन राधेश्याम,आरटीओ प्रवर्तन आर एन चौधरी, ए आरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव, आर आई पवन सोनकर, पीटीओ मऊ, एआरटीओ मऊ, पीटीओ बलिया तथा आर एम मनोज कुमार वाजपेई,एआरएम बीआर गौतम तथा एआरएम अभिनव सोनकर आजमगढ़ पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment