एसपी ने पुलिस लाइन में नए वाहनों को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली यू0पी0 112 के माध्यम से त्वरित नागरिक सेवाये उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ को 09 अदद नये चार पहिया पुलिस रिस्पांस वाहन (पीआरवी) तथा 03 अदद दो पहिया पीआरवी मुख्यालय पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक यू0पी0 112 द्वारा आवंटित किये गये है। पूर्व में जनपद को 14 चार पहिया वाहन तथा 4 दो पहिया पीआरवी पहले ही प्रदान की जा चुकी है। इस प्रकार जनपद को अब तक कुल 23 नयी चार पहिया पीआरवी तथा 7 नयी दो पहिया पीआरवी प्रदान की जा चुकी है। आज दिनांक 12.07.2024 को नये प्राप्त पीआरवी वाहनों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी एवं पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में आयोजित किया गया।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा सभी 12 वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर उनके आवंटित स्थानों हेतु रवाना किया गया। जनपद को प्रदत्त सभी 09 चार पहिया पीआरवी रूफ माउण्टेड कैमरा से सुसज्जित है एवं घटनास्थल का स्वयमेव फोटो और वीडियो लेने में सक्षम है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही आकस्मिक सेवाओं जैसे पुलिस, फायर सर्विस, मेडिकल सर्विस, महिला पीआरवी, एवं महिला रात्रि सुरक्षा सेवा से सम्बन्धित आमजन/जनमानस को तत्काल सेवा प्रदान करने/सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उक्त समस्त पीआरवी जनपद आजमगढ को प्रदान की गई है। जिससे जनपद आजमगढ़ के नागरिक आपातकालीन हेल्पलाईन 112 का सही समय पर प्रयोग कर यू0पी0 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से किसी भी समय सुरक्षा/सेवा प्राप्त कर सकते है। नई प्राप्त चार पहिया पीआरवी में से जनपद आजमगढ़ के थाना महराजगंज को 02 पीआरवी तथा थाना सरायमीर, मुबारकपुर, कप्तानगंज, मेहनगर तरवॉ, दीदारगंज व देवगॉव को क्रमशः 01-01 पीआरवी तथा प्राप्त दो पहिया में से देवगॉव पवई व सिधारी को क्रमशः 01-01 पीआरवी आवंटित की गई है जो उक्त थाना क्षेत्रो में रहते हुये सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने का कार्य करेगे।
Blogger Comment
Facebook Comment