लक्जरी बसों का बेड़ा देख काफिला रोक सड़क पर उतरे परिवहन मंत्री
आजमगढ़: उन्नाव में हुई घटना को लेकर परिवहन विभाग सतर्क हो गया है। बृहस्पतिवार को बलिया से लखनऊ जा रहे प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भंवरनाथ क्षेत्र में लग्जरी बसों का बेड़ा खड़ा देखा तो तो अपना काफिला रुकवा कर सड़क पर उतरे और स्वयं सभी लग्जरी वाहनों की जांच की । अनियमितताएं पा कर मंत्री ने पुलिस और परिवहन विभाग के जिम्मेदारों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसका नतीजा रहा कि पुलिस के सहयोग से 10 बसों व एक अर्टिगा को पकड़वा कर कंधरापुर थाने भेजा गया। परिवहन मंत्री द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों को कंधरापुर थाने पहुंचकर सीज कराया गया। इस कार्रवाई से निजी वाहन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। गाड़ी मालिकों द्वारा इस कार्रवाई के शुरू होने पर भंवरनाथ पहुंचने वाली अन्य गाड़ियों के चालकों को फोन कर रास्ते में ही कहीं गाड़ी को रोकने के निर्देश दिए जाने लगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन लोगों के द्वारा रांग साइड में गाड़ियों को खड़ा किया गया था। दूसरे प्रदेशों के नंबर लगी गाड़ियों को यहां से चलाया जा रहा है। न तो इनका फिटनेस है और ना ही इंश्योरेंस है। इन लोगों द्वारा बिना परमिशन के ही यहां से नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली तक सवारियों को बिना परमिट के ही ढ़ोया जाता है। ऐसी गाड़ियों को आज परिवहन विभाग के साथ मिलकर सीज किया गया है। अक्सर जगह-जगह दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसे देखते हुए आज यह कार्रवाई की गई है। वहीँ एआरटीओ प्रवर्तन आरएन चौधरी ने बताया कि शासन की तरफ से निर्देश मिले थे। जो गाड़ियां रोड़ पर चल रही हैं उनकी जांच की जाए। जिसमें यह निर्देश था कि अगर कोई परमिट की शर्ताें को उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर किसी गाड़ी का फिटनेस फेल है तो गाड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिसके तहत आज कार्रवाई की गई है। हमारा यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment