मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूरासोफी मोहल्ले में पट्टीदारों में हुई मारपीट
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूरासोफी मोहल्ले में सोमवार की सुबह कुर्बानी के बाद निकले अपशिष्ट को बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और घायलों को नजदीकी सीएचसी ले जाया गया। जहां दो की चोटें गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पूरासोफी निवासी सऊद और फजले रबी सोमवार की सुबह घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान रिश्ते के चाचा रिजवान के घर कुर्बानी के बाद निकला अपशिष्ट बहाया जा रहा था। इस दौरान सऊद और फजले रबी ने विरोध करते हुए अपशिष्ट बहाने के लिए मना किया और गढ्ढे में बहाने को कहा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ गई कि दोनों तरफ से ईंट व लाठी चलने लगी। तभी दोनों पक्षों के लोगों ने चाकू लेकर एक दूसरे को मारने की नीयत से दौड़ा लिया। इस दौरान एक पक्ष से फजले रबी, मो.सऊद तो दूसरे पक्ष से मो. कैफ घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस मामले में दोनो पक्षों से तहरीर ले कर कार्यवाही की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment