.

.
.

आजमगढ़: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया युवक, मौत


मजदूरी करने के लिए साइकिल से निकला था घर से

आजमगढ़: जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र में हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। वह साइकिल से मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। बताया जा रहा है कि बीती रात आई आंधी के चलते विद्युत तार टूटकर नीचे गिर गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ। परिजनों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सरायमीर थाना क्षेत्र के टेवखर गांव में बुधवार करीब 9.30 बजे रंगडीह गांव निवासी अशोक बनवासी उम्र 19 वर्ष पुत्र सीताराम सरायमीर थाना क्षेत्र के असाढ़ा गांव में मजदूरी करने का कार्य करता था, वह आज सुबह मजदूरी के लिए सायकिल से घर से निकला, वह जैसे ही टेवखर गांव नहर के पास चकरोड पर पहुंचा, नीचे गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया जिससे झुलस कर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। माता उर्मिला और पत्नी ज्योति का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के पास कोई बच्चा नहीं है। वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। सूचना पर हल्का लेखपाल महेंद्र राम और सरायमीर पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मांग किया कि विद्युत विभाग की गलती से यह दुर्घटना हुई, विभाग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उचित सरकारी मुआवजा दिया जाय। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र खासडीह से विद्युत आपूर्ति की जाती है देर रात आंधी के चलते हाई वोल्टेज का तार टूट कर जमीन पर गिर गया, जिसके चलते आज एक जिन्दगी समाप्त हो गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment