जंजीर से बांध कर रखा जाता था, छूटते ही मां को मार कर फरार हुआ
आजमगढ़: जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही मोड़ के पास मंगलवार को दिन में करीब 12.30 बजे मोहल्ला अमिलो में एक मानसिक बीमार पुत्र ने लोहे की राड से हमलाकर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी। सुखिया देवी 60 वर्ष पत्नी उधव गोंड निवासी मोहल्ला अमिलो थाना मुबारकपुर आज अपने बड़े बेटे सुनील के साथ घर पर मौजूद थी। सुनील मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। उसको लोहे की जंजीर में बांध कर रखा जाता था। आज उसकी जंजीर किसी तरह खुल गयी। मानसिक रूप से विक्षिप्त सुनील ने लोहे की राड से अपनी मां सुखिया देवी पर कई वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गयी और दम तोड़ दिया। मृतका का पति उधव किसी काम से बाहर गया था। दूसरा बेटा अमरजीत रोजी रोटी के ई-रिक्शा चलाने गया था। घर से कुछ ही दूरी पर छोटा बेटा दीपक बकरी चराने गया था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घटना के बाद पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थीं। पुलिस आरोपित युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment