मुगलसराय से गौरा बादशाहपुर जाने को बुक कराई थी कार
देवगांव में चालक को बेहोश कर फेंका,पुलिस सक्रिय हुई
आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज भीरा मार्ग पर धरांग गांव के निकट कबीर पुलिया पर तीन लुटेरों ने कार और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है। इन तीनों आरोपियों ने मुगलसराय के रेलवे स्टेशन से एक स्विफ्ट कार गौरा बादशाहपुर जाने के लिए 2500 में बुक कराई थी। कार के सोफीपुर पहुंचने पर जब पीड़ित ने आरोपियों से किराए का पैसा मांगा तो आरोपियों ने गाड़ी चला रहे वाराणसी निवासी ओम प्रकाश पटेल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और कार में चार घंटे तक बांध कर घुमाया। आरोपी गाड़ी चला रहे ओमप्रकाश पटेल को आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के कबीरा पुलिया के पास फेंक कर फरार हो गए। बेहोश व्यक्ति को पड़ा देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से जुड़े आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। होश में आने के बाद पीड़ित ने लूट की पूरी घटना पुलिस को बताई। इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित मारपीट कर एक हजार रूपया, स्विफ्ट कार और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment