.

.
.

आजमगढ़: पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का पर्दाफाश किया


लूटे गये नकदी, आडेन्टी कार्ड, एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद,एक गिरफ्तार

आजमगढ़: जिले की निजामाबाद थाना पुलिस ने एक दिन पहले एक व्यक्ति से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। दिनांक 27.06.24 को कमलेश चौहान पुत्र अद्या चौहान निवासी सड़वाहा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दिया कि रात्रि में वह शंकरपुर (चेक पोस्ट) पर बस से उतर कर सरायमीर जाने हेतु गाड़ी का इंतजार कर रहे थे कि 02 मोटर साइकिल सवार आये और लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिये। बदमाश बघौरा में गाड़ी मेन रोड से मोड़कर नहर के तरफ ले गये और सुनसान जगह देखकर असलहा तथा चाकू के बल पर जबरदस्ती मोबाइल और पर्स में रखे 3500 रूपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइन्सेस और 03 ATM कार्ड लूट लिया गया। वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक 27.06.24 को ही दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। इसी काफी में आज दिनांक 28.06.2024 को उपनिरीक्षक मो0 शमशाद खां मय हमराह को सूचना मिली कि उक्त घटना से संबंधित एक अभियुक्त फरिहा से होते हुए तहबरपुर जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर चेकिंग करने लगी, कुछ देर बाद एक व्यक्ति तेजी से मोटर साईकिल से आता दिखाई दिया जैसे ही पुलिस वाले टार्च की रोशनी से इशारा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया कि गाड़ी बन्द हो गयी और पुलिस वालो द्वारा मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम किशन राजभर महेन्द्र राजभर निवासी अबुसईदपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष बताया तथा यह भी बताया कि 26/27.06.24 को रात्रि में हम और हमारा साथी अमन द्वारा फरिहा के पास नहर पुलिया पर एक व्यक्ति से मोबाईल, रूपये 3500 व ए टी एम कार्ड व अन्य कागजात लूटा गया था उसी के डर से भागने का प्रयास कर रहा था। बरामद शुदा मोबाईल व एटीएम कार्ड व पैन कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को पुलिस ने कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय को किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment