.

.
.

आजमगढ़: मनबढ़ों ने मां - बेटे को ईंट पत्थर मार कर घायल किया


शहर कोतवाली क्षेत्र के बगल स्थित काशीराम कॉलोनी की घटना,दो हिरासत में

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैदोपुर स्थित काशीराम आवास में आए दिन दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिससे यहां के लोग खासकर महिलाएं काफी परेशान हैं। वहीं पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर देती है जिससे इन लोगों का मन बढ़ा हुआ है। यहां तक कि पुलिस पर भी हमला करने से यह लोग नहीं चूकते हैं। ताजा मामला 24 जून की रात का है। जब पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने एक महिला व उसके पुत्र को ईंट पत्थर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उन्होंने पत्थर फेंके। मामले में घायल महिला रीना देवी पत्नी गणेश वर्मा और उसके पुत्र राज वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद वह बुधवार को घर आ सकी है। प्रकरण में गणेश वर्मा पुत्र स्व0 चन्दू सेठ निवासी रैदोपुर, कांशी राम आवास कालोनी ने तहरीर दे दी है। पीड़ित के अनुसार उनके पुत्र राज वर्मा से समीर पुत्र परवेज नवासी रैदोपुर, कांशी राम आवास कालोनी, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने 2500 रूपये नगद लिया था। अब वह रूपया वापस मांगने पर हमेशा मारने पीटने की धमकी देता था। दिनांक 24 जून 24 को उसके पुत्र ने पैसा मांगा तब विपक्षी समीर से कहासुनी हो गई और समीर पीड़ित के पुत्र को मारने लगा। जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी, जिसके बाद आपसी समझौता होने पर पुलिस ने विपक्षी को समझा बुझाकर छोड़ दिया। लेकिन उसी दिन रात्रि में रैदोपुर, कांशी राम आवास कालोनी के निवासी विपक्षीगण अफतार उर्फ भोदा पुत्र चारू,
अविनाश उर्फ नेता पुत्र सूलचंद चौधरी, संतोष उर्फ लिल्लू, समीर पुत्र परवेज, समीर उर्फ काजू पुत्र शहाबुद्दीन जो काफी मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं साजिश के तहत एक राय होकर पीड़िता के घर में घुसकर उसके पुत्र को मारने पीटने लगे, बीच बचाव में रीना देवी को भी ईंट से मार कर उसका सिर फोड़ दिये। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस पर विपक्षीगण ईंट से पथराव कर मौके से भाग गये, पुलिस दो लोगो को पकड़ कर कोतवाली ले गयी । पुलिस ने घायल रीना व उसके पुत्र को उपचार कराने के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि विपक्षीगण धमकी दे रहे हैं कि उनके खिलाफ कहीं भी प्रार्थना पत्र दिये तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। विपक्षीगण के धमकी से पीड़ित का पूरा परिवार भयभीत व सहमा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment