बरदह थाना क्षेत्र में देर रात हुई दुर्घटना,शादी में शामिल हो कर लौट रहे थे ऑटो सवार
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के जिवली देवगांव मार्ग पर मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे ऑटो और डीसीएम ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकेश गांव में शादी समारोह में शामिल होकर आटो में सवार होकर 7 लोग घर वापस जा रहे थे। इस दौरान देवगांव जिवली मार्ग पर पारा गांव के पास सामने से आ रही डीसीएम ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिसमें टेंपो में सवार जनपद जौनपुर का थाना गौराबादशाहपुर कस्बा गौरा निवासी मोहम्मद इजहार अहमद 55 वर्ष, सोफिया 24 वर्ष, महजबिन बानो 45 वर्ष, कैसरी बनो 50 वर्ष, इफरा बानो 22 वर्ष, मोसीना खातून 45 वर्ष, चालक राजेश 30 वर्ष लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही बरदह थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जौनपुर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद इजहार अहमद पुत्र मुजबिल्ला की मौत हो गयी। अन्य घायलों का इलाज अभी चल रहा है। थाना प्रभारी कमलाकांत वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई अख्तर अली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने डीसीएम ट्रक व टेंपो दोनों को कब्जे में ले लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment