संयाेग था कि प्रचंड धूप के कारण आवागमन कम था,एक बाइक क्षतिग्रस्त हुई
आजमगढ़: सोमवार को दिन में शहर के अति व्यस्ततम क्षेत्र रैदोपुर में उस समय लोग बाल-बाल बच गए जब बिना आंधी-पानी के हो नीम का एक पुराना और बड़ा पेड़ बीच सड़क गिर गया। संयाेग रहा कि प्रचंड धूप के कारण सड़क पर आवागमन काफी कम था। रैदोपुर स्टेट बैंक से पहले जलकल विभाग के नलकूप के सामने दिन में लगभग पौने दो बजे अचानक गिरे नीम के पेड़ के नीचे दब जाने से नलकूप के पंप ऑपरेटर की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र है की धूप व प्रचंड गर्मी होने के कारण बड़ा हादसा होने ने बचा। क्योंकि, जहां पेड़ गिरा है, उसकी समीप गली में संयुक्त शिक्षा निदेश और जिला विद्यालय निरीक्षक और आबकारी विभाग का कार्यालय है। सटे ही स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और तहसील सदर है।
Blogger Comment
Facebook Comment