फूलपुर क्षेत्र के जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव में हुई घटना
आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव से गुजरे रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया है। शाहगंज से बलिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार की सुबह अपने निर्धारित समय पर चल रही थी। छह बजे के आसपास ट्रेन फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव स्थित रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। इसी दौरान गांव की रहने वाली प्रमिला यादव (40) रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी और ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment