.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान का थीम सांग लांच किया




स्वरबद्ध करने वाले हरिहरपुर संगीत घराने के प० शीतल मिश्र व मोहन मिश्र को सम्मानित किया

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव में 25 मई को अधिक से अधिक मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम का थीम सांग लांच किया। साथ ही समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई। थीम सांंग का बोल ‘25 मई...25 मई, सुना हो भैया, सुना हो बहिनी..’ है। थीम सांग को स्वरबद्ध करने वाले हरिहरपुर संगीत घराने के कलाकार पंडित शीतल मिश्र व मोहन मिश्र बंधु को डीएम ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो, इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ें और अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि जहां पर मतदान प्रतिशत कम है, वहां के लोगों को जागरूक करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग जिले के बाहर जाकर कार्य कर रहे हैं, उनके घर वालों से मिलकर 25 मई के दिन मतदान करने के लिए जनपद में आने के लिए प्रेरित किया जाए। डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिया कि स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों से शपथ पत्र लें कि 25 मई के दिन मतदान अवश्य करेंगे। बताया कि नौ से 20 मई तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, सीआरओ विनय कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment