.

.
.

आजमगढ़: सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा में समर कैंप का हुआ शुभारंभ





कैंप में स्कूल व बाहर के बच्चे विभिन्न कला क्षेत्रों के कौशल सीखेंगे

आजमगढ़: सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा आजमगढ़ में दिनांक 28 मई 2024 दिन मंगलवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन वि‌द्यालय आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनंजय शर्मा ने तथा विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता राय ने द्वीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए खूबसूरत समर कैंप लिखे हुए गुब्बारे उड़ाकर किया। यह समर कैंप 28-05-2024 शुरू होकर 31-05-2024 तक चलेगा। इस समर कैंप के माध्यम से स्कूल और बाहर के तमाम बच्चे गर्मी की छुट्टियों में कला कौशल सीखेंगे। हर बच्चे के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों को पढ़ाई से हटकर अतिरिक्त गतिविधियों विभिन्न कलाओं एवं विधाओं में पारंगत करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया है। इस वर्ष समर कैंप में अनेक शिक्षक बच्चों को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
प्रति वर्ष बच्चों को ग्रीष्मावकाश का इंतजार रहता है ताकि वे समर कैंप का हिस्सा बन कर अलग-अलग चीजें सीखें और अपना सर्वोतम तथा सर्वागीण विकास कर सकें। इस समर कैंप में स्विमिंग,स्कटिंग, वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, डांस म्यूजिक, योग,पेंटिंग, मार्शल आर्ट, मेहंदी सजाओ, डांस, टेबल टेनिस इंडोर गेम आदि का इस अवसर पर वि‌द्यालय के प्राचार्य विनंजय शर्मा ने कहा कि बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कैंप में बच्चों के शारीरिक और बौ‌द्धिक विकास रचनात्मक कौशल एवं व्यक्तित्व को उभारने के प्रति विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिससे जीवन में आने वाली समस्याओं से लड़ने एवं सामना करने की सोच व शक्ति विकसित हो सके। वहीं विद्यालय के शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा ने कहा कि समर कैंप में भाग लेने से बच्चों का व्यक्तित्व खुलता है। उनमें जीवन में आगे बढ़ने का जूनून उत्पन्न होता है, दूसरों की मदद करने का भाव उत्पन्न होता है, उनमें एक नई सोच ओ. जाती है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। जो उनके लक्ष्य में सहायक होता है।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य विनंजय शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता राय व अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment