.

.
.

आज आजमगढ़ देश व दुनिया में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है - सीएम योगी



पीएम मोदी ने विश्वास के संकट व सुरक्षा के खतरे से लोगों को मुक्त कराया- योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़: आज से 10 वर्ष पहले का भारत पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। सुरक्षा का खतरा हर व्यक्ति के सिर पर मंडरा रहा था। विकास तो पूरी तरह कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका था। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निजामाबाद के गंधुवई में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विश्वास के संकट व सुरक्षा के खतरे से लोगों को मुक्त कराया। एक वक्त था जब देश व दुनिया में कहीं भी कोई घटना होने पर उससे आजमगढ़ का नाम किसी न किसी तरह जुट जाता था। लेकिन बीते 10 सालों में ऐसा नहीं हुआ। आज आजमगढ़ देश व दुनिया में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर 10 वर्षों में प्रभावी अंकुश लगा है। 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर आजमगढ़ में विश्वविद्यालय दिया है। इसके पहले प्रधानमंत्री जब आजमगढ़ आए थे तो जिले को एयरपोर्ट की सौगात भी दे गए थे। पहले कुछ लोगों ने आजमगढ़ को परिवार की प्रॉपर्टी बनाया था अब आजमगढ़ चाहे वाराणसी से हो, चाहे गोरखपुर से हो, चाहे अयोध्या से हो चाहे, प्रयागराज से हो बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ जुड़कर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का नया आजमगढ़ बन चुका है। उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री के माध्यम से एक नई पहचान मिली है। सात चरणो के चुनाव में चार चरण पूरे हो चुके है ओर तीन चरण बाकी है। चार जून को परिणाम आएगा और इसका इंतजार किए बगैर पूरे देश के अंदर से एक ही आवाज आ रह है कि एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार 400 के पार।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment