.

.
.

आजमगढ़: पीडीए प्लस इंडिया नारा अब धरातल पर उतर चुका है - प्रो० भुवन भास्कर जोशी


भाजपा के झूठे वादे पहले जुमले अब गारंटी बताए जा रहें हैं - राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव का अब गर्मी के साथ ही अपने पूरे शबाब पर पहुच चुका है। जिले की 2 लोकसभा सीट पर सतारूढ़ भाजपा व मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने र्प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। इसी बीच जिले में आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर भुवन भाष्कर जोशी ने यहां के लोगों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आजमगढ़ लगातार पांचवां लोकसभा क्षेत्र है जहां हम पार्टी के लिए काम कर रहें हैं। गाजियाबाद, बागपत, मैनपुरी व कन्नौज के बाद आजमगढ़ की धरती को प्रणाम करने आया हूं और इस धरती ने हमेशा समाजवादी आंदोलन को बढ़ाने का काम किया है। आदरणीय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से यहां के लोगों का अलग अटेचमेंट है। यहां के लोगों की भावनाएं नेताजी के प्रति बहुत गहरी है। क्षेत्र भ्रमण में मैने जो महसूस किया है कि आज भी नेताजी यहां के लोगों के दिलों में बसते है। यहां समाजवार्दी पार्टी का मतलब नेताजी के विचार है । यहां से नेता जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सांसद बनने का मौका मिला । पिछली बार एक्सिटेंटल हार हुई थी। यहां के लोगों ने दस विधायक दिए है। उन्होंने कहा कि मेरा 30 साल का राजनैतिक कैरियर है मैंने देखा है की इस बार का चुनाव पूरी तरह से अलग है यह चुनाव पूरी तरह से भाजपा और जनता के बीच है। क्योंकि पिछले चुनावों में जनता से भाजपा ने जो वादे किए थे वह सिर्फ जुमला ही बनकर गए। अब वो गारंटी बताए जा रहे हैं। आज देश का युवा, मातृशक्ति व किसान अपने आपको छला महसूस कर रहा है और बिलकुल तैयार बैठा है कि 4 जून को मोदी जी की विदाई करना है। उन्होंने कहा कि कारोना काल में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। भाजपा ने उस दवा कंपनी से पांच सौ करोड़ रूपए चंदा के रूप में लिया। आज वह दवा कंपनी कहती है कि इस वैक्सीन से हार्टअटैक की बीमारी होने की संभावना है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं आज युवाओं में हार्टअटैक की बीमारी बढ़ी है। ऐसा लगता है कि भाजपा ने युवाओं को हार्टअटैक की बीमारी गिफ्ट की है। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की बात कही थी। लेकिन पूरे देश ने देखा कि मणिपुर में क्या हुआ। पहलवान बेटियों के साथ क्या हुआ। प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में बीएचयू के तीन भाजपा कार्यकर्ता) रेप करते है। ऐसे कई सारे उदाहरण है। भाजपा ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। आज जब युवा नौकरी पाने के लिए फार्म भरता है तो पेपरलीक हो जाता है। क्योंकि सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं है। पूरे प्रदेश के लोगं योगी सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं और अब वह लोग लामबंद हो गए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जो पीडीए प्लस इंडिया का नारा दिया है अब वह पूरी तरह से धरातल में उतर चुका है। उन्होंने दावा किया की विपक्ष के किसी नेता ने भाजपा के द्वारा संविधान बदलने की बात नहीं की बल्कि भाजपा के ही प्रत्याशी, सांसद और पूर्व सांसद आदि ने संविधान बदलने की बात कह कर डा० अंबेडकर की महान सोच के खिलाफ काम किया है। कहा की भाजपा नेता सांप्रदायिक बातें कर देश की अंतरात्मा को चोट पंहुचा रहे हैं जिसका जवाब जनता 04 जून को देगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment