विकास को गति देने के लिए मोदी को आगे पांच साल का अवसर देना होगा - ऊर्जा मंत्री
आजमगढ़ : सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के तरौका में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री के शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार करोड़ों देशवासियों को रोटी और मकान देकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाई है। छोटे-छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को काम देने के लिए सहकारिता के आधार पर तमाम संभावनाएं हैं। पूर्वांचल की धरती काफी उपजाऊ है। किसान भी काफी मेहनती हैं, लेकिन उन्हें उपज का जो मूल्य मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने जा रही है। तमाम दलों के नेताओं को नौसिखिया बताया। कहा कि 10 साल में देश ने काफी विकास किया है। उस विकास को गति देने के लिए मोदी को आगे पांच साल का अवसर देना होगा। इस अवसर पर मनीष कुमार राय, प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राय, आनंद कुमार सिंह, रजनीश राय, नगर पंचायत अध्यक्ष जीवनपुर पुरुषोत्तम यादव रामाश्रय राय, हेमंत राय आदि ने लोगों को संबोधित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment