.

.
.

आजमगढ़: अधिक से अधिक मतदान की अपील कर निकाला मशाल जुलूस




एडीएम व एसपी सिटी ने किया नेतृत्व, सभ्रांत नागरिकों ने किया प्रतिभाग

आजमगढ़ 09 मई- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल की उपस्थिति में आज नगर क्षेत्र के अन्तर्गत शिब्ली कालेज से मशाल जुलूस निकाली गयी। यह मशाल जुलुस शिब्ली कालेज से तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ादेव होते हुए कोतवाली आजमगढ़ पर समाप्त हुई। इस जुलुस में भारी संख्या में आम जनमानस एवं सम्भ्रान्त नागरिक, छात्र/छात्राएं, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, स्काउट्स तथा स्टेडियम से, तहसील/विकास भवन कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण, महिला संगठन, व्यापार मण्डल तथा रोटरी क्लब इत्यादि के लोग शामिल हुए। इस मशाल जुलुस में लगभग 300 नारे के बोर्ड तथा 100 मशाल जुलुस के मध्य एवं अन्त में ई-रिक्शे पर स्वीप का थीम सांग बजाया गया।
इसी के साथ ही समस्त तहसील मुख्यालय, समस्त ब्लाकों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में मशाल जुलुस निकाली जायेगी, जिसमें मतदान दिनांक 25 मई के दिन अधिक से अधिक मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment