दोनों लोकसभा के कुल 16 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई, 04 जून को गिनती संग तय हो जाएगी हार-जीत
आजमगढ़: 18वीं लोकसभा के लिए शनिवार को छिट-पुट घटनाओं के बीच जिले की दो सीटों पर हुए मतदान में आजमगढ़ मेें 56.07 और लालगंज (सुरक्षित) पर 54.39 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी के साथ आजमगढ़ के नौ और लालगंज सीट के सात सहित कुल 16 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए। अब चार जून को मतों की गिनती के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधा। सुबह सात से शाम छह बजे तक 3801 बूथों पर मतदान हुआ। धूप व उमस भरी गर्मी के बीच आखिरी घंटे तक मतदान में उतार-चढ़ाव रहा। पहले दो घंटे में हुए मतदान का प्रतिशत तीसरे दो घंटे में कम हो गया। जबकि चौथे दो घंटे में थोड़ी से वृद्धि हुई। आजमगढ़ संसदीय सीट पर सात से नौ बजे के बीच 14.53 प्रतिशत, 11 से एक बजे के बीच 9.74 प्रतिशत, एक से तीन बजे के बीच 6.96 प्रतिशत और फिर तीन से पांच बजे के बीच 8.24 प्रतिशत एवं आखिरी पांच से छह बजे तक 1.84 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल 56.07 प्रतिशत पर जाकर थमी। जबकि, लालगंज (सुरक्षित) सीट पर सुबह सात से नौ बजे के बीच 14.55 प्रतिशत, 11 से एक बजे तक 9.93 प्रतिशत, एक से तीन बजे तक 6.44 प्रतिशत, तीन से पांच बजे तक 9.90 प्रतिशत एवं अंतिम एक घंटे में 1.58 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल 54.39 प्रतिशत पर मतदान समाप्त हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment