जीयनपुर में रह कर मजदूरी करता था गोरखपुर निवासी युवक
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के महुला चौकी के पास सोमवार की शाम तेज हवा के चलते घर लौट रहे अनियंत्रित मोपेड सवार युवक की नाला में गिरने से मौत हो गई। घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के जमीन रहबरपुर निवासी 35 वर्षीय शाहिद परिवार के साथ जीयनपुर में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। सोमवार की शाम को वह मोपेड से अपने पैतृक जा रहे थे। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला के पास सड़क पर जल निकासी के लिए पाइप लगी थी, जिस पर रेलिंग नहीं थी। तेज हवा के झोंके से मोपेड अनियंत्रित हो गई। इसके बाद मोपेड सहित वह नाला में गिर गए। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। घायल शाहिद को तत्काल आटो से सीएचसी लाटघाट भेजा गया। डाक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचे तो हालत गंभीर देख भर्ती नहीं लिया। फिर स्वजन मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की तीन बेटी व एक बेटा है।
Blogger Comment
Facebook Comment