मथुरा के संगीत कलाकारों ने श्रोताओं झूमने पर मजबूर किया
आजमगढ़: शहर के मध्य स्थित अठवारिया मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मथुरा से पधारे परम पूज्य श्री मुरारी लाल शास्त्री जी (पंडा जी) के द्वारा सती चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन विस्तार से किया गया। उपास्थित श्रद्धालुओं ने कथा का खूब आनंद उठाया । पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया तथा कथा से संबंधित सुंदर सुदर झांकियों का भी दर्शन करने का सौभाग्य श्रोता गण को मिला । मथुरा से पधारे संगीत कलाकार द्वारा भक्तिमय संगीत पर श्रोता झुमने और नाचने पर मजबूर हुए। कथा के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत एवं ठाकुर जी का आरती पूजन किया तत्पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ। यह जानकारी अठवारिया परिवार से अमृत अग्रवाल ने दी । कथा में मुख्य रुप से अतुल कुमार अग्रवाल( मुन्ना बाबू ), मुकुंद अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्याम प्रकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, डेविड अग्रवाल, संदीप अग्रवाल एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment