जहानागंज थाना के शाहदरिया में बीती रात हुआ हादसा,जीप लेकर चालक फरार हुआ
आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाना के शाहदरिया गांव में देर रात एक थार जीप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसके बाद थार जीप चालक असंतुलित होकर थोड़ी दूर पर स्थित मंदिर की दीवार में वाहन लेकर भिड़ गया। लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना के शाहदरिया गांव में थार जीप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज के शाहदरिया निवासी नीलेश यादव रविवार को किसी काम से पैतृक गांव वसारिकपुर गया था। देर रात वह बाइक से वापस शाहदरिया लौट रहा था। इसी दौरान मऊ जिले के चिरैयाकोट की तरफ से आ रही थार जीप ने नीलेश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद थार जीप चालक भागने लगा। मवेशी खाना के पास थार जीप ने विश्वकर्मा मंदिर की दीवार में भी टक्कर मार दी। कुछ लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकि जीप चालक टक्कर मारने के बाद भी वाहन समेत भागने में सफल रहा। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment