.

.
.

आजमगढ़: सड़क के किनारे गढ्ढे में पलटा वाहन ,युवक की मौत


दीदारगंज के आमनावें के पास रोड बनाने के लिए खोदे गए गढ्ढे में पलटा वाहन

स्वास्थ्य केंद्र पर नही मिले चिकित्सक,परिजन ने किया हंगामा

आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज गंभीरपुर मार्ग पर आमनावें गांव के पास बीती रात में चार पहिया वाहन सड़क के किनारे रोड बनाने के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिर गई। गिरे हुए चार पहिया वाहन को राहगीरों ने देखा तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई । राहगीरों ने देखा की गाड़ी में मोबाइल बज रहा है तो किसी ने साहस कर खाई में उतरकर के दरवाजा खोल करके मोबाइल निकाला और फोन पर बात किया तब परिजनों को सूचना मिली । मौके पर पहुंचकर परिजनों ने बताया कि वाहन सवार जगदीश पुत्र राजेंद्र राजभर (30) ग्राम गोठांव थाना बरदह का निवासी हैं। वह अपनी बुआ के घर बनगांव थाना दीदारगंज आए हुए थे करीब 9:00 बजे खाना खाकर घर वापस जा रहे थे और दुर्घटना के शिकार हो गए। राहगीरों की मदद से परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर ले गए लेकिन वहां मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला तो परिजन बाजार में किसी निजी चिकित्सक के यहां चले गए वहां पर हालत खराब देख किसी डॉक्टर ने भर्ती नहीं लिया तो फिर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चले आए। परिजनों का कहना था कि तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने से जगदीश की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर ही हंगामा किया। रात में ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई लेकिन परिजन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आने तक शव का पोस्टमार्टम कराने देने से इनकार कर दिया । आज सुबह करीब 6:00 बजे तहसीलदार राजू कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कराई और रात में तैनात डाक्टर और स्टाफ के खिलाफ उचित कार्रवाई और तहसीलदार के द्वारा आर्थिक सहायता के आश्वासन पर परिजन लाश का पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था 3 महीने पहले पंजाब से घर लौटा था। मृतक के पत्नी का नाम मंजू है और उन्हें 4 वर्ष का एक बेटा है। मृतक की पत्नी इस समय गर्भवती है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment