.

.
.

आजमगढ: अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दो पेंटरों को मौत,तीसरा घायल


सरायमीर थाना के पुजारीगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप हुआ हादसा,नही लगाए थे हेलमेट

आजमगढ़: बलिया- लखनऊ राजमार्ग पर सरायमीर थाना के पुजारीगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बिना हेलमेट लगाए एक बाइक पर सवार दो पेंटरों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने विधिक कार्रवाई की और घायल को अस्पताल भेजा।
फूलपुर कोतवाली के खानपुर चितरावल गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र, 45 वर्षीय विजय और 28 वर्षीय रामकृपाल पेंटिंग का काम करते थे। तीनों अक्सर एक साथ ही काम भी करते थे। शनिवार को काम बंद होने के कारण खरीदे गए पेंट पर मिले कूपन को कैश कराने के लिए सरायमीर बाजार गए थे।कूपन को कैश कराने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे।बाइक बिना हेलेमेट लगाए सुरेंद्र चला रहे थे। जबकि विजय और रामकृपाल पीछे बैठे थे। पुजारीगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे की सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसमें तीनों सड़क पर गिर गए और अज्ञात वाहन रौंदते हुए फरार हो गया। सुरेंद्र और विजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामकृपाल घायल अवस्था में वही तड़प रहा था।ग्रामीणों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मौत की खबर से दोनों परिवारो में कोहराम मच गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment