.

.
.

आजमगढ़: पूर्व बसपा प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन


पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी ली भाजपा की सदस्यता

आजमगढ़: अतरौलिया विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी व अतरौलिया के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर सरोज पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बसपा को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया। वहीं अतरौलिया के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल ने भी इन्हीं के साथ भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर देवमल पांडे, रामचंद्र जायसवाल, अशोक पांडे आदि लोग उपस्थित रहे। बता दें कि सरोज पाण्डेय 2022 के चुनाव के विधानसभा के चुनाव में बसपा के टिकट पर अतरौलिया से चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में सपा के संग्राम यादव को 91502 वोट मिले थे और वे विजई हुए थे। दूसरे नम्बर निषाद पार्टी के के प्रशांत सिंह को 74255 तथा तीसरे नम्बर पर बसपा के सरोज पाण्डेय को 51293 वोट प्राप्त हुए थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment