.

.
.

आजमगढ: शुभ मुहूर्त में ही शादी की शर्त रखी तो भड़की दुल्हन,नही हुआ विवाह


लड़की ने अंधविश्वासी परिवार में शादी से इंकार किया,पुलिस ने दोनों पक्षों में कराई पंचायत

आजमगढ़: देवगांव कोतवाली के लहुआ कला स्थित रामपुर गांव में शुकवार को मुहूर्त में ही शादी संपन्न कराने को लेकर वर और कन्या पक्ष में विवाद हो गया और मामले में पुलिस को दखल देना पड़ गया। किसी तरह शादी की तैयारी में खर्च की गई रकम वापस करने की बात तय होने पर लड़का पक्ष बिना विवाह के ही लौट गया।
जहानागंज थाना के गम्भीरवन-खल्लोपुर गांव के विमल राजभर ने अपने लड़के राहुल राजभर की बारात शुक्रवार को बाजा गाजा के साथ लेकर देवगांव कोतवाली के लहुवां कला के रामपुर गांव पहुंचे, द्वारपूजा व जयमाल का कार्यक्रम बीतने के बाद शादी की तैयारी होने लगी। वहां लड़के के परिजन बार बार मुहूर्त में ही शादी संपन्न कराने के लिए शीघ्रता करने की जिद करने लगे और कहा की अगर मुहूर्त में शादी नहीं हुई तो फिर विवाह नहीं होगा। तो दुल्हन और उसके पक्ष ने लड़के पक्ष को अंधविश्वासी ठहरा शादी करने से ही इंकार कर दिया। साथ ही नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हा राहुल राजभर, पिता विमल राजभर, बाबा बनकू, बड़े बाबा तिलकू राजभर, चाचा कमल राजभर, जीजा रवीन्द्र राजभर, लक्ष्मण राजभर व शाहब राजभर, फूफा हरेन्द्र राजभर, विनोद राजभर साहित तीन दर्जन बारातियों को बधक बना कर दुल्हा की गाड़ी सहित चार गाडियों को अपने कब्जे में ले लिया। आज शनिवार की दोपहर 12 बजे तक दोनों पक्षों में मान मनौवल व समझौता की बात चलती रही । बात न बनने पर लड़के पक्ष ने देवगांव पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष में बातचीत करा कर लड़की पक्ष द्वारा खर्च किए गए धन को वापस लौटाने का फैसला कराया। एसपी सिटी ने बताया कि किसी को बंधक बनाने जैसी कोई बात नही है और दोनो पक्षों ने आपस में बातचीत कर हल निकाल लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment