.

.
.

आजमगढ़:मुख्तार सपा की बीमारी,भाजपा पूरी तरह से स्वस्थ है - केशव प्रसाद मौर्य


04 जून को 11 बजे सपा, बसपा व कांग्रेस का 12 बजेगा - डिप्टी सीएम

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन कार्यक्रम में चुनाव का मंत्र देने आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद आज़मगढ़ में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्तार के घर जाने पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्तार सपा की बीमारी है, भाजपा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। 2024 चुनाव को लेकर पूरे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हताश और निराश तथा उदास है। अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ और उनके चाचा आजम ख़ाँ के सीट को हम लोगों ने छीन लिया था।
पुलिस लाइंस हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से उतरते ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। उस दौरान डिप्टी सीएम हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मिले। इसके उपरांत वह जिले के सिधारी क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा मैरेज हाल में सोशल मीडिया वालेंटियर सम्मेलन कार्यक्रम में चुनाव का मंत्र देने पहुंचे। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 की 80 सीटें जीत रही है। 4 जून को 11 बजे सपा, बसपा व कांग्रेस का 12 बजे जायेगा। जहाँ 400 पार फिर से एक बार मोदी सरकार बनेगी। आज गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिजन से मिलने गए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वह गाजीपुर जाएं या गाजियाबाद जाएं। जहां वह जाएंगे वहां साइकिल पंचर है। सपा समाप्ति की ओर है और कमल खिल रहा है। आम आदमी पार्टी के केजरीवाल के सवाल पर कहा कि वह जेल में है और वह यात्रा करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment