.

.
.

आजमगढ़: यूपीबोर्ड में प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन


इंटरमीडिएट मे प्रियांशू शर्मा एवं हाईस्कूल में खुशी मौर्या ने पहला स्थान हासिल किया

आजमगढ़: आज दिनाक 20.04.2024 यू०पी०बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ जिसमे प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े। विद्यालय के इटरमीडिएट मे प्रियांशू शर्मा 91.4 प्रतिशत , पलक प्रजापति एवं अभिनव वर्मा व आदित्य पाण्डेय 90 प्रतिशत ने कमशः प्रथम, द्वितीय एवं संयुक्त रूप तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में हाईस्कूल में खुशी मौर्या 89.33 प्रतिशत प्रथम, अनन्या यादव 8833 प्रतिशत द्वितीय, अस्था विश्वकर्मा 87 5 प्रतिशत तृतीय एवं अनुष्का प्रजापति 84.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने सभी बच्चों का हौसला बढाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रतियोगिता और परीक्षा के माध्यम से कोई भी छात्र/छात्रा अपनी प्रतिभा को निखार सकता है एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य धुवचंद मौर्य ने कहा कि सभी बच्चों को मेरे तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद जिन्होने टॉप किया और जिन्होने टॉप नही किया वे टॉप करने का प्रयास करे और इनसे सीखे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, रमेश मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रमोद कुमार, अरबिन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment