भगवान राम की झांकी और सोशल मीडिया और वृद्धाआश्रम विषय पर प्रस्तुति ने प्रभावित किया
आजमगढ़: बूढ़नपुर स्थित क्रिसेंट सिटी स्कूल में शनिवार की देर शाम मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह और प्रतिष्ठित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर .बी. त्रिपाठी के साथ ही सर्वोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव की शुरूवात की गई। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ,विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर रजनी तिवारी, डायरेक्टर श्री भानु प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजली सिंह भी शामिल हुए। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को प्रभावित किया गया। जिसमें प्रस्तुत की गई भगवान राम की झांकी और सोशल मीडिया और वृद्धाआश्रम विषय पर पर मनमोहक प्रस्तुतियां की गई। साथ ही छोटे बच्चों के द्वारा अलग अलग तरह के नृत्य प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकों के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment