अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव के पास की घटना
एक्सप्रेसवे पर बोलेरो से उतर कर मुंह धोते समय हुआ हादसा
आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की आधी रात ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो सवार युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। जिला सुल्तानपुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पालमपुर निवासी 28 वर्षीय फूलचंद वर्मा, ग्राम प्रधान सुनील पाल, साथी राहुल गुप्ता और यश वर्मा के साथ आजमगढ़ बोलेरो से आ रहे थे। दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान के ड्राइवर सुभाष को आजमगढ़ की पुलिस किसी मामले में पूछताछ के सिलसिले में उठा कर लाई थी। जानकारी होने पर सभी बोलेरो से आजमगढ़ सुभाष से मिलने के लिए आ रहे थे। पश्चिम पट्टी गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नींद आने के कारण मुंह धोने के लिए फूलचंद वर्मा पहले उतरे। इस दौरान सामने से तेज गति की आ रही ट्रेलर फूलचंद वर्मा को टक्कर मारते हुए डिवाइडर तोड़कर सर्विस रोड पर जा पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कर्मचारी सभी को जिला अस्पताल ले आए। डाक्टर ने फूलचंद वर्मा को मृत घोषित कर दिया। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment