अहिरौला पुलिस और एसओजी टीम ने ट्रक से बरामद किया,एक तस्कर फरार हुआ
आजमगढ़: जिले के अहिरौला थाने की पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 134 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया है। जिले के अहिरौला थाने के प्रभारी सुनील दूबे और स्वाट टीम के प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला की टीम को सूचना मिली की अहरौला बाइपास तमसा नदी पुलिया से अभियुक्त दिनेश चन्द्र पुत्र मनीराम सिंह गांजा लेकर जा रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी एटा जिले का रहने वाला है। इस बारे में पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हमारी ट्रक में वरूना कंपनी से माल लोडकर आ रहा था। आरोपी ने बताया कि अपने साथी उमेश के साथ रास्ते में ही गाड़ी के केबिन में अवैध गांजा लोड कर लिया गया। जिसे बेचने के लिए जा रहा था। उसी दौरान संयुक्त टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि साथी उमेश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी दिनेश चन्द्र के कब्जे से 10 पैकेट गांजा, एक मोबाइल फोन और ट्रक बरामद जब्त किया है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने इंटरसेप्ट कर गांजे की बरामगदी की है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment