.

.
.

आजमगढ़: सिविल सेवा परीक्षा में 116वीं रैंक पाकर गौरव सिंह ने जिले का गौरव बढ़ाया


अतरौलिया क्षेत्र के गोरथानी गांव निवासी हैं गौरव सिंह

आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र के गोरथानी गांव निवासी गौरव सिंह के यूपीएससी में चयन से जहां जिले का गौरव बढ़ा है वहीं गांव-घर व क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 116वीं रैंक पाने वाले गौरव शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उनकी प्रारंभिक से लेकर आठवीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से हुई है। गौरव ने स्नातक जमिया मिलिया इस्लामिया व नई दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक व आईआईटी रुढ़की से परिवहन इंजीनियरिंग में एमटेक किया है। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा में मुंबई में सेवा दे रहे हैं। दो बहनों के अकेले भाई गौरव सिंह हाई स्कूल इंटरमीडिएट एवं कई परीक्षाओं को टॉप भी कर चुके हैं। गौरव की इस सफलता से आसपास गांव तथा शुभचिंतकों ने बढ़ाई दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment