बड़े भाई ने की है कोर्ट मैरिज,बदला लेने के लिए किया था छोटे का अपहरण
आजमगढ़: फूलपुर थाना पुलिस ने एक किशोर के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार दिनांक 12.04.2024 को महिला ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि उसके पति की बुआ के बडे लड़के ने 01 लडकी के साथ कोर्ट मैरिज कर शादी किया जिसकी रंजिश के चलते लडकी के घर वालों ने बुआ के छोटे लड़के अवनीश को पन्नेलाल, संदीप, आकाश, व पिन्टू व सिन्टू व कुछ अज्ञात लोगों ने मिल कर मारापीट तथा जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर पन्नेलाल पुत्र अज्ञात, , संदीप पुत्र अज्ञात, आकाश पुत्र अज्ञात, ,पिन्टू पुत्र अज्ञात, सिन्टू पुत्र अज्ञात व कुछ अज्ञात लोग नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रज्जन द्विवेदी के द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 13.04.2024 को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अपहृत किशोर को लेकर खान्जहापुर तिराहे से कही जाने वाले है इस सूचना पर उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा अभियुक्तों मंगला प्रसाद उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 जलधारी ग्राम कोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र 31 वर्ष , कुनाण उर्फ सिन्टू पुत्र स्व0 जलधारी ग्राम कोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र 26 वर्ष पन्नालाल पुत्र रामदुलारे सा0 बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 41 वर्ष, संदीप गौतम पुत्र पन्नालाल सा0 बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 18 वर्ष , दीपक कुमार पुत्र अरविन्द कुमार सा0 बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष औरआकाश गौतम पुत्र फेकू राम सा0 खुटहन थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को समय करीब 09:30 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत किशोर को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment