.

.
.

आजमगढ़: सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने में प्रधानपति समेत 02 गिरफ्तार


सीमांकन करने गए लेखपाल संग की थी मारपीट

आजमगढ़: दिनांक 12.04.2024 को थाना जीयनपुर पर वादी मुकदमा रघुवंश सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह हल्का लेखपाल भुवना बुजुर्ग तहसील सगडी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उपाजिलाधिकारी सगडी के आदेश के अनुपालन मे ग्राम भुवना बुजुर्ग भुवना बुजुर्ग स्थित गाटा सं0- 748 मि/एव 752 मि का सीमांकन करने हेतु दिनांक 12-4-2024 आया था मौके पर प्रधानपति श्यामअचल राजभर पुत्र रामेश्वर, अनिल राजभर पुत्र रामेश्वर,अभय राजभर पुत्र चन्दन , जीतेन्द्र राजभर पुत्र रामेश्वर व रविन्द्र राम पुत्र परशुराम आदि गोल बनाकर उपस्थित थे तथा सीमांकन मे बार बार हस्तक्षेप कर रहे थे और जब उनके मन के अनुसार परिणाम निकलता नही दिखा तो मुझसे (लेखपाल से) गाली गलौज किए तथा (नक्शा आदि) फाड़ दिये। मेरे द्वारा उन्हे बार-बार समझाने के बाद भी उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा लाठी एवं डण्डा आदि से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस सक्रिय हुई और आज व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों श्यामअचल राजभर पुत्र रामेश्वर निवासी भुवना बुजुर्ग थाना जीयनपुर , रविन्द्र राम पुत्र परशुराम निवासी भुवना बुजुर्ग थाना जीयनपुर आजमगढ़ को चुनगपार मोड से समय करीब 12:05 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment