.

.
.

आजमगढ़: बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब


डीआइओएस ने स्पष्टीकरण के साथ ही वेतन काटने का निर्देश दिया

आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान लंब से समय से अनुपस्थित चल रहे दो शिक्षकों के संदर्भ में डीआइओएस मनोज कुमार मिश्र ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही वेतन काटने का निर्देश दिया है। गांधी इंटर कालेज मालटारी में चल रही बोर्ड परीक्षा में एसकेपी इंटर कालेज के दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। शिक्षक शरदिंदु सिंह एवं नरेंद्र सिंह ने एक दिन अपनी उपस्थिति परीक्षा केंद्र पर दर्ज कराई थी। उसके बाद एक दिन भी नहीं पहुंचे। गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर कहा है कि यदि आपके केंद्र पर शिक्षक अधिक हैं तो परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दें। ऐसा न करने पर केंद्र व्यवस्थापक ही दोषी माने जाएंगे। नो वर्क नो पे माना जाएगा। डीआइओएस ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। उधर, एसकेपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को दोनों शिक्षकों के अपने कार्यालय पर डयूटी करने का साक्ष्य मांगा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के अनुपस्थिति के मामले की जांच की जा रही है। परीक्षा के समय इस तरह का कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment