भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर की तैयारी बैठक
आजमगढ : आगामी 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्रिय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में आजमगढ प्रभारी अशोक सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 मार्च रविवार को आजमगढ़ आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदुरी में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। हम सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बड़ी भूमिका का निर्वहन करना है हम सभी की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और हम सभी की जवाबदेही भी है। जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी जाए वह दस मार्च तक सिर्फ उसी काम को करे ।अपनी पूरी क्षमता और प्रयास का उपयोग करिए आजमगढ़ में होने वाली यह रैली नहीं रैला होना चाहिए । सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आने का निमंत्रण आज से ही देना शुरू करें। रैली से एक दिन पूर्व सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई और माल्यार्पण का काम भी सभी को करना है। इस अवसर पर आजमगढ़ के सांसद व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े हीरो हम सभी के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है वह आजमगढ़ को बड़ी सौगात देने के लिए 10 मार्च को आजमगढ़ आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं हमारा देश सुरक्षित हाथों में है। इसलिए मैं गर्व से कहता हूं मैं मोदी भक्त हूं। आजमगढ़ में 10 मार्च को मंदूरी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, लोकसभा संयोजक माहेश्वरी कांत पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, अरविन्द जायसवाल, मंजू सरोज, जयनाथ सिंह, रामदर्शन यादव, अरविन्द जायसवाल,प्रेम प्रकाश राय,ध्रुव सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद अस्थाना, विनोद उपाध्याय, नन्हकू राम सरोज, नागेन्द्र पटेल, पवन सिंह मुन्ना, ब्रजेश यादव, हरिवंश मिश्रा, अवनीश मिश्रा, विभा बर्नवाल, आनन्द सिंह, महेन्द्र मौर्या, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी,संजय यादव ,योगेन्द्र यादव, बबिता जसरासरिया, अनुराग सिंह, पंकज कौशिक, मनीष मिश्रा, अरूण सिंह, विशाल सेठ, निखिल राय, सौदागर भारती, इन्द्रेश चौहान, पवन देव त्रिपाठी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment