आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में बीते 17 मार्च को ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या कर शव को घर में ही जला देने के मामले में आरोपित मृतका का पति कन्हैया लाल बुधवार को दिन में क्षेत्र के ओहनी गांव स्थित अंडरपास के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में आरोपित श्वसुर विद्याधर, सास उर्मिला देवी एवं देवर जयहिंद की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। वंदना यादव की बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस कर मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के भाई सुदीप यादव निवासी ग्राम पश्चिम पट्टी थाना क्षेत्र अहरौला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वंदना की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। जिविकोपार्जन के लिए वंदना ससुराल में रहकर ब्यूटी पार्लर एवं जनरल स्टोर का संचालन करती थी। मृतका के भाई के आरोप के मुताबिक जमीन खरीदने के नाम पर ससुराल वाले उससे रुपये मांग रहे थे। कुछ समय पहले मृतका ने ससुराल वालों को दो लाख रुपये दी थी और रुपये देने मे असमर्थता जताने पर बहन को शारीरिक व मानसिक यातनायें भी दी जाती थीं। रविवार को दिन में ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर असलियत छिपाने के लिए शव को घर में ही जला दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए पति ने पत्नी पर चारित्रिक दोषारोपण करते हुए उसे जलाने की बात कबूल की है।
Blogger Comment
Facebook Comment