.

.
.

डबल इंजन सरकार ने आजमगढ़ को नई पहचान दी : सीएम योगी



मख्यमंत्री ने पीएम को ब्लैक पॉटरी का पात्र भेंट कर स्वागत किया

आजमगढ़ : निर्धािरत समय से दिन के 11.50 बजे मंदुरी एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पीएम काे ब्लैक पाटरी का पात्र देकर स्वागत करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इस जिले की पुरानी पहचान बदल दी है। कला की दृष्टि से हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना, ओडीओपी के तहत निजामाबाद की ब्लैक पाटरी और मुबारकपुर की रेशमी साड़ी को शामिल कर यहां के लोगों को नई पहचान दी है। आज प्रधानमंत्री ने यूपी को पांच एयरपोर्ट की सौगात दिया साथ ही महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी किया। कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय भी बनकर तैयार हो चुका है। विकास कार्यों, शिक्षा, साहित्यकारों के लिए पहचान सरकार बना रही है। अब जिले की पहचान डबल इंजन की सरकार की देन है। प्रदेश में कई रेल, राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात प्राप्त हो रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment