नाटिका मेरे राम जी आए और राधा कृष्ण होली नृत्य ने मन मोहा
आजमगढ़: रंग मंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा रंग कर्मियों व संस्कृति कर्मियों के लिए होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन प्रतिभा निकेतन स्कूल में कल शाम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल, डॉ मोनिका शर्मा नें दीप प्रज्वलन क़र किया । कार्यक्रम आए हो सभी अतिथियों का स्वागत गौरव मौर्य, बबीता राय, डॉक्टर मनोज शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद की प्रसिद्ध लोक गायिका सपना बनर्जी व ज्ञानेश्वर प्रजापति ने अपने मधुर गीतों से किया, तत्पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका मेरे राम जी आए का मंचन हुआ। सभी बच्चों के परिजनों को सम्मानित किया गया और फिर राधा कृष्ण होली नृत्य के साथ सभी लोगों ने मिलकर रंग और अबीर गुलाल के साथ इस उत्सव को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर कमलेश सोनकर, सावन प्रजापति, रिमझिम प्रजापति, काजल प्रजापति,कामिनी प्रजापति, प्रिया यादव, खुशी,मौर्य, प्रिंसी, मनस्वी मिश्रा विवेक चौहान, उत्कर्ष मिश्रा शिवांश, सौरभ किशन, राज पासवान,अजय, प्रियांशी शर्मा, स्नेहा यादव, आदित्य के साथ-साथ सभी कलाकारों के परिजन उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment